पटना: बिहार की झंझारपुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। इस सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण यानि 3 नवंबर को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक, झंझारपुर सीट पर 55.7 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है जबकि दूसरे चरण में कुल मतदान प्रतिशत 55.70 दर्ज किया गया था।
झांझरपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी नीतीश मिश्रा को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है, अबतक नीतीश मिश्रा को 10148 वोट मिल चुके हैं और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई के रामनारायण यादव को 3948 वोट प्राप्त हुए हैं।
2015 में कौन जीता?
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान झंझारपुर विधानसभा सीट पर RJD की जीत हुई थी। उस समय RJD ने गुलाब यादव को मैदान में उतारा था और उन्हें 64320 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर BJP प्रत्याशी नीतीश मिश्रा रहे थे, जिन्हें 63486 वोट प्राप्त हुए थे।
2015 के समीकरण
2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकजनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा तथा राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के बीच गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का गठबंधन था।
बदल गए समीकरण
लेकिन, इस बार समीकरण बदल गए हैं और एक तरफ भाजपा तथा जनता दाल यूनाइटेड का गठबंधन है और दूसरी तरफ कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन है। लोक जनशक्ति पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है तथा कई अन्य दल भी अलग अलग मैदान में हैं।