आरा. चुनावी गहमागहमी के बीच जगदीशपुर विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार सुषुमलता कुशवाहा ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को उनकी प्रशंसा की। नीतीश जो रविवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ जगदीशपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, ने बताया कि शनिवार रात सुषुमलता ने एक बच्ची को जन्म दिया है। उन्होंने मां और नवजात बच्ची को आशीर्वाद दिया।
सुषुमलता अब भी पटना के एक अस्पताल में हैं और वे मुख्यमंत्री की जनसभा में शामिल नहीं हो सकीं। सुषुमलता की 2012 में शादी हुई थी। उनकी सात साल की एक और बेटी है। सुषुमलता अपने गांव में पंचायत की मुखिया रही हैं। उन्हें जगदीशपुर विधानसभा सीट से नीतीश की अगुवाई वाली पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, जो 1857 के विद्रोह में शामिल रहे बाबू कुंवर सिंह की जन्मभूमि है।
सुषुमलता इस सीट पर 18 प्रत्याशियों के बीच अकेली महिला उम्मीदवार हैं, जहां राजद ने अपने मौजूदा विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि चिराग पासवान की अगुवाई वाली पार्टी लोजपा ने जदयू के पूर्व विधायक और पूर्व राज्य मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है।