पटना। जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को यह भरोसा जताया है कि बिहार में एक बार फिर नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को फिर विपक्ष में बैठना पड़ सकता है।
डेढ़ बजे तक आए रुझानों के मुताबिक एनडीए 128 सीटों पर आगे है, जिसमें भाजपा 73, जेडी (यू) 47 और वीआईपी 6 सीटों पर आगे चल रही है। आरजेडी 66 सीओं पर, कांग्रेस 21, सीपीआई (एमएल) लिब्रेशन 14, सीपीआई और एआईएमआईएम 3-3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। एलजेपी और सीपीआई (एम) दो-दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। निर्दलयी उम्मीदवार पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख वशिष्ठ नारायण सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं यह बहुत पहले से कहता आ रहा हूं कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से बिहार में सरकार बनाएगी। विपक्षी दलों ने मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए कई भ्रामक अभियान चलाएं, लेकिन वह पूरी तरह से नाकाम रहे।
सरकार का नेतृत्व भाजपा या जेडी(यू) कौन करेगा, इस सवाल पर सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले ही कई बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में सरकार का नेतृत्व कौन करेगा।
भाजपा के शीर्ष तीनों नेताओं के अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी चुनाव प्रचार के दौरान कई बार यह दोहराया है कि यदि राज्य में एनडीए की फिर से सरकार बनती है तो उसका नेतृत्व नितीश कुमार ही करेंगे। बिहार भाजपा प्रमुख संजय जैसवाल ने संवाददाताओं से पांच बजे तक इंतजार करने को कहा।