A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 Bihar Election: क्या बिहार में एनडीए का हिस्सा है चिराग पासवान की एलजेपी?

Bihar Election: क्या बिहार में एनडीए का हिस्सा है चिराग पासवान की एलजेपी?

नीतीश कुमार की पार्टी बिहार में 122 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि भारतीय जनात पार्टी बिहार में 121 विधानसभा सीटों पर चुनावी रण में किस्मत आजमाएगी।

Is Chirag Paswan's LJP is part of NDA here's bjp reply । क्या बिहार में एनडीए का हिस्सा है पासवान क- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Is Chirag Paswan's LJP is part of NDA? क्या बिहार में एनडीए का हिस्सा है पासवान की एलजेपी? भाजपा की तरफ से दिया गया ये जवाब

पटना. बिहार में भाजपा और जदयू के बीच सीटों का फैसला हो गया है। नीतीश कुमार की पार्टी बिहार में 122 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि भारतीय जनात पार्टी बिहार में 121 विधानसभा सीटों पर चुनावी रण में किस्मत आजमाएगी। बिहार में क्या एलजेपी एनडीए का हिस्सा है, इस सवाल पर भाजपा के नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जो नीतीश कुमार को एनडीए का नेता का नेता मानेगा।

मीडिया ने इस दौरान जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से चिराग पासवान के बयानों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमें किसी के बयान पर कुछ नहीं कहना है लेकिन एलजेपी के नेता रामविलास पासवान बिना जदयू के सहयोग राज्यसभा नहीं पहुंचे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा में चुनाव प्रचार के दौरान भी रामविलास पासवान और उन्होंने मिलकर प्रचार किया।

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, "लोजपा के पूर्व अध्यक्ष रामविलास पासवान की तबीयत खराब है। हमलोग सभी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं। हमारा उनसे पुराना लगाव है। कोई क्या बोलता है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।"

नीतीश ने कहा, "कुछ लोग सिर्फ अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। मुझे इससे दुख नहीं होता, बल्कि हंसी आती है। कौन क्या बोलता है, क्या बोल रहा है और क्या बोलेगा? इन सब से हम लोगों को कोई मतलब नहीं है, हम लोग साथ हैं, साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे और बिहार के विकास के लिए कार्य करेंगे।"

उन्होंने राजद को भी विकास को लेकर आड़े हाथों लिया। कहा, "कुछ लोग अब अनर्गल बातें कर रहे हैं, लेकिन जब उन्हें जनता ने मौका दिया था, तब उन लोगों ने बिहार में अराजकता फैलाने का काम किया है। एक भी काम नहीं था न कानून व्यवस्था, न शिक्षा, न रोड, न बिजली, न स्वास्थ्य। उस समय क्या होता था सिर्फ अपहरण, फिरौती और गुंडागर्दी।"

चिराग ने फिर साधा नीतीश पर निशाना
एक तरफ जहां नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के बयानों पर कुछ भी खुलकर नहीं बोला, वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान ने एकबार फिर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर सभी दोषीयों को जेल भेजा जाएगा व लम्बित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि अधूरे पड़े कार्य पूरे हों सके।