A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पर इनकम टैक्स छापा, गाड़ी से मिले लाखों रुपये कैश

कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पर इनकम टैक्स छापा, गाड़ी से मिले लाखों रुपये कैश

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दि के अंदर हुए संदिग्ध लेनदेन के सिलसिले में आयकर विभाग की टीम उनसे पूछताछ करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार चुनाव के मद्देनजर गलत तरीके से ब्लैक मनी के लेनदेन का आरोप है। 

Income Tax Dept Raids Congress’ Bihar Headquarters Sadaqat Ashram- India TV Hindi Image Source : ANI Income Tax Dept Raids Congress’ Bihar Headquarters Sadaqat Ashram

पटना: बिहार कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। कांग्रेस ऑफिस में एक गाड़ी से साढ़े 8 लाख रुपये कैश मिले हैं और कांग्रेस के नेता बता नहीं पा रहे हैं कि ये किसके पैसे हैं। वहां पर मौजूद कई नेताओं से इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस दफ्तर में गाड़ी के अंदर से लाखों रुपए बरामद किए गए, जिसके बाद रेड चल रही है। पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर नोटिस भी चिपकाया है।

बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक सदाकत आक्षम में इनकम टैक्स की यह रेड चली है जिसमें रुपये के लेनदेन को लेकर कई नेताओं से पूछताछ की गई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी से जुड़े कुछ बिहार मूल के स्थानीय नेता इनकम टैक्स विभाग के राडार पर हैं। 

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दि के अंदर हुए संदिग्ध लेनदेन के सिलसिले में आयकर विभाग की टीम उनसे पूछताछ करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार चुनाव के मद्देनजर गलत तरीके से ब्लैक मनी के लेनदेन का आरोप है।