पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं सीटों में हिलसा विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर जदयू और आरजेडी के बीच में है। जदयू ने हिलसा विधानसभा सीट से कृष्णमुरारी शरन को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि आरजेडी ने आरती मुनी पर दांव खेला है।
पिछली बार 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हिलसा सीट पर आरजेडी के अत्रि मुनि उर्फ़ शक्ति सिंह यादव और एलजेपी प्रत्याशी दीपिका कुमारी के बीच टक्कर थी। इस सीट पर आरजेडी के अत्रि मुनि उर्फ़ शक्ति सिंह यादव ने जीत हासिल की थी। अत्रि मुनि उर्फ़ शक्ति सिंह यादव को 72347 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर एलजेपी प्रत्याक्षी दीपिका कुमारी रहे जिन्हें 46271 वोट मिले थे।