A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: हरलाखी में चलेगा किसका जोर? पिछली बार चला था ‘पंखा’

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: हरलाखी में चलेगा किसका जोर? पिछली बार चला था ‘पंखा’

2015 के विधानसभा चुनावों में एनडीए की तरफ से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार बसंत कुमार ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

Harlakhi seat, Sudhanshu Shekhar, Ram Naresh Pandey, JDU, CPI, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK REPRESENTATIONAL 2015 के विधानसभा चुनावों में एनडीए की तरफ से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू हो चुका है और पहले एवं दूसरे चरण के लिए क्रमश: 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को मतदान भी हो चुका है। तीसरे एवं अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होनी है। बिहार की हरलाखी विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में वोटिंग होनी है। जनता दल यूनाइटेड ने इस सीट से जहां सुधांशू शेखर को मैदान में उतारा है, वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से राम नरेश पांडेय ताल ठोक रहे हैं।

माना जा रहा है कि 2015 की तरह एक बार फिर हरलाखी विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनावों से इस बार के चुनाव काफी अलग हैं क्योंकि जेडीयू जहां महागठबंधन का पाला छोड़कर बीजेपी के साथ खड़ी हो गई है, वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी भी पिछली बार के तीसरे नंबर से नंबर वन बनने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि हरलाखी सीट पर सुधांशू शेखर और राम नरेश पांडेय में कड़ी टक्कर हो सकती है।

2015 के विधानसभा चुनावों में एनडीए की तरफ से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार बसंत कुमार ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की थी। आरएलएसपी के बसंत कुमार ने तब हरलाखी सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद शब्बीर को लगभग 4 हजार वोटों से हराया था। बसंत कुमार को उन चुनावों में 40468 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के मोहम्मद शब्बीर 36576 वोट ही बटोर पाए थे। सीपीआई के राम नरेश पांडेय 22709 वोटों के साथ तीसरे और 21670 वोट लेकर निर्दलीय प्रत्याशी रामाशीष यादव चौथे नंबर पर आए थे। नोटा को 2810 वोट मिले और वह सातवें नंबर पर रहा था।