पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं सीटों में गोपालपुर विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर जदयू और आरजेडी के बीच में है। जदयू ने नरेंद्र कुमार नीरज को गोपालपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि आरजेडी ने शैलेश कुमार पर दांव खेला है।
पिछली बार गोपालपुर सीट पर जदयू के नरेंद्र कुमार नीरज और बीजेपी प्रत्याशी अनिल कुमार यादव के बीच टक्कर थी। 2015 के चुनावों में जदयू के नरेंद्र कुमार नीरज ने 57,403 वोट के साथ जीत हासिल की थी। दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के अनिल कुमार यादव को 52,234 वोटों से संतोष करना पड़ा था। वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश भगत को 6,410 वोट मिले थे।