A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार विधानसभा चुनाव LIVE: पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बिहार विधानसभा चुनाव LIVE: पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिये 71 सीटों पर आज मतदान हो रहा है जिसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला करेंगे।

Bihar election- India TV Hindi Image Source : PTI Bihar voting

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिये 71 सीटों पर आज मतदान हो रहा है जिसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला करेंगे। कोविड-19 के बीच हो रहे चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिये दिशानिर्देश जारी किये हैं। इन दिशानिर्देशों के तहत एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गयी है। साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सेनिटाइज करना, मतदान कर्मियों के लिये मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराना शामिल है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 1.01 करोड़ महिलाएं हैं और 599 तृतीय लिंगी हैं। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 952 पुरूष और 114 महिलाएं हैं। 

गया शहर सीट पर सबसे अधिक 27 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि बांका जिले की कटोरिया सीट पर सबसे कम पांच उम्मीदवार हैं। पहले चरण की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही जबकि उसकी सहयोगी भाजपा 29 सीटों पर चुनावी समर में है। विपक्षी राजद 42 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से 35 सीटें वैसी हैं जहां से जदयू चुनाव लड़ रही है। 

पहले चरण में प्रमुख उम्मीदवारो में राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रेयसी सिंह जमुई से चुनाव मैदान में है। उनका मुकाबला राजद के विजय प्रकाश से है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले जयप्रकाश नारायण यादव के भाई है। जमुई लोकसभा सीट से सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान हैं। वहीं, जय प्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश तारापुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। पहले चरण के चुनाव में राज्य मंत्रिमंडल के छह सदस्य किस्मत आजमा रहे हैं जिसमे गया शहर से प्रेम कुमार, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बांका से राम नारायण मंडल, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, दिनारा से जयकुमार सिंह, राजपुर से संतोष कुमार निराला शामिल हैं । 

 

इनपुट-भाषा

Live updates : Bihar vidhansabha Chunav first phase voting live updtes

  • 1:08 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया गया जिला के गुरूआ में 22.30 प्रतिशत, शेरघाटी में 15.00 प्रतिशत, इमामगंज में 24.00 प्रतिशत, बाराचट्टी में 16.93 प्रतिशत, बोधगया में 23.00 प्रतिशत, गया टाउन में 17.00 प्रतिशत, टिकारी में 15.76 प्रतिशत, बेलागंज में 23.00 प्रतिशत, अतरी में 11.00 प्रतिशत एवं वजीरगंज में 23.00 प्रतिशत, नवादा जिला के रजौली में 20.00 प्रतिशत, हिसुआ में 26.54 प्रतिशत, नवादा में 24.70 प्रतिशत, गोविंदपुर में 25.80 प्रतिशत एवं वारसलिगंज में 19.85 प्रतिशत, जमुई जिला के सिकंदरा में 15.51 प्रतिशत, जमुई में 11.72 प्रतिशत, झाझा में 15.70 प्रतिशत एवं चकाई में 12.60 प्रतिशत मतदान की सूचना है।

  • 1:07 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मोहनिया में 16.00 प्रतिशत, भभुआ में 15.00 प्रतिशत एवं चैनपुर में 16.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि रोहतास जिला के चेनारी में 15.00 प्रतिशत, सासाराम में 17.00 प्रतिशत, करगहर में 20.50 प्रतिशत, दिनारा में 17.00 प्रतिशत, नोखा में 14.00 प्रतिशत एवं काराकाट में 13.00 प्रतिशत, अरवल जिला के अरवल में 16.12 प्रतिशत एवं कुर्था में 13.46 प्रतिशत, जहानाबाद जिले के जहानाबाद में 11.35 प्रतिशत, घोषी में 12.08 प्रतिशत एवं मखदूमपुर में 10.76 प्रतिशत, औरंगाबाद जिला के गोह में 23.00 प्रतिशत, ओबरा में 22.00 प्रतिशत, नबीनगर में 11.00 प्रतिशत, कुटुम्बा में 24.00 प्रतिशत, औरंगाबाद में 15.20 प्रतिशत एवं रफीगंज में 23.00 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। 

  • 1:07 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा में 26.50 प्रतिशत एवं लखीसराय में 27.00 प्रतिशत, शेखपुरा जिला के शेखपुरा में 16.50 प्रतिशत एवं बारबिघा में 18.63 प्रतिशत, पटना जिला के मोकामा में 18.33 प्रतिशत, बाढ में 15.20 प्रतिशत, मसौढ़ी में 20.10 प्रतिशत, पालीगंज में 21.33 प्रतिशत एवं बिक्रम में 19.57 प्रतिशत, भोजपुर जिला के सन्देश में 15.20 प्रतिशत, बड़हरा में 14.90 प्रतिशत, आरा में 16.20 प्रतिशत, अगियावं में 18.40 प्रतिशत, तरारी में 16.40 प्रतिशत, जगदीशपुर में 15.20 प्रतिशत एवं शाहपुर में 17.40 प्रतिशत, बक्सर जिला के ब्रह्मपुर में 17.66 प्रतिशत, बक्सर में 21.70 प्रतिशत, डुमरांव में 19.20 प्रतिशत एवं राजपुर में 18.20 प्रतिशत, कैमूर जिला के रामगढ़ में 21.00 प्रतिशत वोटिंग हुई।

  • 1:06 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 71 विधानसभा क्षेत्रों में 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में से भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 25.20 प्रतिशत एवं सुल्तानगंज में 20.80 प्रतिशत, बांका जिला के अमरपुर में 21.00 प्रतिशत, धोरैया में 23.50 प्रतिशत, बांका में 24.60 प्रतिशत, कटोरिया में 22.50 प्रतिशत एवं बेलहर में 21.60 प्रतिशत, मुंगेर जिला के तारापुर में 16.00 प्रतिशत, मुंगेर में 18.00 प्रतिशत एवं जमालपुर में 11.50 प्रतिशत वोटिंग हुई।

  • 11:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बिहार: जमुई से भाजपा की उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने नया गांव के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मुंगेर में हुई घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं,घटना में 1 की मौत और कई लोग घायल हुए। लोगों को समझ नहीं आया कि पुलिस लोगों को अचानक क्यों पीटने लगी, इस घटना में डबल इंजन सरकार की भूमिका है। हम उपमुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? :तेजस्वी यादव, RJD

  • 11:16 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मुंगेर में जिस तरह की शर्मनाक घटना घटी इसकी ज़िम्मेदारी किसकी है? CM के एक बहुत ही करीबी नेता की सुपुत्री वहां की स्थानीय SP हैं, तो क्या CM के संरक्षण पर माता के श्रद्धालुओं पर लाठी चलाई गई? CM जनरल डायर की भूमिका में आ गए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए: चिराग पासवान, LJP

  • 10:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नवादा: हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलमा गांव के बुथ संख्या 258  पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण प्रसाद सिंह के रूप मे की गई है।परिजनों बताया कि बीजेपी के पोलिंग एजेंट बनाया गया था। लेकिन बुथ पर अचानक सीने में दर्द हुआ। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वोट डालने साइकिल से पहुंचे मंत्री जी

    गया: बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक साइकिल से पहुंचे

  • 9:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गया में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

  • 9:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शुरुआत के एक घंटे में वोटिंग प्रतिशत

    मुंगेर- 2.5%,जमुई- 2.3% , भोजपुर - 3% , बक्सर - 2.3% ,शेखपुरा - 1.8% , कैमूर - 2.2% , रोहतास -2.8% , अरवल - 2.6% , गया - 2.9% , लखीसराय - 3 % , पटना - 4% , भागलपुर- 3% , नवादा - 2.6 % , औरंगाबाद - 2.4%, जहानाबाद - 2.7% 

  • 8:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान की अपील की

  • 8:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रोहतास के डेहरी विधान सभा बूथ संख्या 240 पर आधे घंटे देर से मतदान हुआ शुरू। देर से मतदान शुरू होने से लोगों मे गुस्सा।

  • 8:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आरा के कृषि भवन के बूथ संख्य 237 पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग बाधित।

  • 8:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गया-महावीर उच्च विद्यालय मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 111 पर ईवीएम खराब।

  • 8:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अरवल विधानसभा के बूथ नंबर 161 पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान प्रभावित। लाइन में खड़े हैं लोग।

  • 8:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जहानाबाद विधानसभा के बूथ नम्बर 170 पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान बाधित

  • 7:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। इसलिए लोग अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करे। गिरिराज सिंह ने लखीसराय के बड़हिया में मंदिर पूजा की।

  • 7:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लखीसराय के मतदान केंद्र संख्या 168 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में समस्या आई।

  • 7:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार विधानसभा चुनाव:पहले चरण के लिए 71 सीटों पर वोटिंग शुरू

    बिहार विधानसभा चुनाव:पहले चरण के लिए 71 सीटों पर वोटिंग शुरू

  • 7:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोविड-19 के चलते एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गयी है। 

  • 7:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में दो करोड़ से अधिक मतदाता 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे

  • 7:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिये 71 सीटों पर थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग