A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 Dhauraiya Election Result: धोरैया में पलटी बाजी, RJD के भूदेव चौधरी आगे

Dhauraiya Election Result: धोरैया में पलटी बाजी, RJD के भूदेव चौधरी आगे

Bihar Election Result: पिछली बार धोरैया विधानसभा सीट जेडीयू के खाते में गई थी और दूसरे नंबर पर बीएलएसपी का प्रत्याशी रहा था।

Dhauraiya Seat Election Result - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Dhauraiya Seat Election Result Manish Kumar Bhudeo Choudhary JDU RJD

पटना। बिहार की धोरैया विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, इस सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण यानि 28 अक्तूबर को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक धोरैया सीट पर 60.57 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है जिसे एक अच्छा प्रतिशत माना जा रहा है, पहले चरण में कुल मतदान प्रतिशत 55.7 प्रतिशत दर्ज किया गया था। धोरैया विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कुल 11 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। इस सीट पर पर एनडीए की ओर से मौजूदा विधायक और जेडीयू प्रत्याशी मनीष कुमार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि महागठबंधन के धड़े RJD के टिकट पर भूदेव चौधरी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव में मनीष कुमार ने भूदेव चौधरी को हराया था। उस समय चौधरी बीएलएसपी की ओर से चुनावी मैदान में थे। 

धोरैया सीट पर वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान में RJD के भूदेव चौधरी आगे हैं। वह  जेडीयू के मनीष कुमा से 1270 वोटों से आगे चल रहे हैं।

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान धोरैया  सीट पर जेडीयू प्रत्याशी मनीष कुमार की जीत हुई थी। उन्हें 68858  वोट मिले थे और उन्होंने बीएलएसपी  प्रत्याशी भूदेव चौधरी को 24154  वोटों से हराया था। हिमांशु प्रसाद को कुल 44704 वोट मिले थे।  2015 में इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे। 2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकजनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा तथा राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के बीच गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का गठबंधन था। लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं और एक तरफ भाजपा तथा जनता दाल यूनाइटेड का गठबंधन है और दूसरी तरफ कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का। लोक जनशक्ति पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है तथा कई अन्य दल भी अलग अलग मैदान में हैं।