धमदाहा: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। बिहार की धमदाहा विधानसभा सीट पर भी मतगणना जारी है। बिहार की इस विधानसभा सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। धमदाहा विधानसभा सीट पर जनता दल युनाइटेड ने सिटिंग विधायक लेशी सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर दिलीप कुमार यादव ताल ठोक रहे हैं।
बिहार की धमदाहा विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी लेशी सिंह और राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी दिलीप कुमार यादव के बीच चल रहा है। ताजा रुझानों के मुताबिक लेशी सिंह पहले स्थान पर हैं और उन्हें 26811 वोट प्राप्त हो चुके हैं, जबकि 16753 वोटों के साथ दिलीप कुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं।
2015 के चुनावों में धमदाहा विधानसभा सीट पर जनता दल युनाइटेड की प्रत्याशी लेशी सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार शिव शंकर ठाकुर उर्फ शंकर आजाद को 30 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में लेशी सिंह के नाम पर कुल 76027 लोगों ने बटन दबाया था, जबकि शंकर आजाद के खाते में कुल 45736 वोट ही आ पाए थे। 2015 के विधानसभा चुनावों में धमदाहा सीट पर कुल 26 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। उन चुनावों में नोटा के नाम पर 5990 वोट पड़े थे और यह चौथे नंबर पर रहा था।