A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार विधानसभा चुनाव: BJP प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की सीट JD(U)के कोटे में गई, LJP में हुए शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव: BJP प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की सीट JD(U)के कोटे में गई, LJP में हुए शामिल

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और दिनारा सीट से पिछली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजेन्द्र सिंह ने बीजेपी से टिकट नहीं मिल पाने की वजह से पार्टी छोड़कर लोजपा का दामन थाम लिया है। 

BJP, LJP- India TV Hindi Image Source : PTI BJP प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की सीट JD(U)के कोटे में गई, LJP में हुए शामिल

पटना: जेडीयू के कोटे में गयी सीटों पर लोजपा बीजेपी के नेताओं को पार्टी में शामिल कर टिकट देने लगी है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और दिनारा सीट से पिछली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजेन्द्र सिंह ने बीजेपी से टिकट नहीं मिल पाने की वजह से पार्टी छोड़कर लोजपा का दामन थाम लिया है। चिराग पासवान ने राजेन्द्र सिंह को पार्टी में शामिल करा लिया है। दिनारा की सीट जेडीयू के कोटे में चली गयी है।

उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल LJP द्वारा नहीं किये जाने की खबर पर LJP ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नही बल्कि देश के हैं। प्रधानमंत्री मोदी हमारे लिए विकास के मॉडल हैं, वे हमारे लिए विकसित देश के विचार के रुप मे हैं और हम उनके विचारों को लेकर देश दुनिया मे जाएंगे। एलजेपी की ओर से कहा गया कि चुनाव हम बिहारियों के नाज के लिए लड़ रहे हैं और उन्हें सम्मान दिलाना प्रधानमंत्री मोदी भी चाहते हैं।