A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार चुनाव: 5 घंटे चली जेपी नड्डा के घर पर मीटिंग, बनाई खास रणनीति

बिहार चुनाव: 5 घंटे चली जेपी नड्डा के घर पर मीटिंग, बनाई खास रणनीति

इस बैठक में जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेता बीएल संतोष, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस और बिहार भाजपा के कई नेताओं ने शिरकत की।

BJP meeting at JP Nadda residence for bihar election । बिहार: 5 घंटे चली जेपी नड्डा कर घर पर मीटिंग- India TV Hindi Image Source : PTI बिहार: 5 घंटे चली जेपी नड्डा कर घर पर मीटिंग, बनाई खास रणनीति

नई दिल्ली. बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली से महाराष्ट्र तक सरगर्मियां बेहद तेज हो चली है। बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बिहार चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेता बीएल संतोष, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस और बिहार भाजपा के कई नेताओं ने शिरकत की। करीब 5 घंटे चली इस बैठक में बिहार चुनाव के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ प्रचार रणनीति पर खास चर्चा हुई।

देवेंद्र फडणवीस को बनाया गया बिहार चुनाव का प्रभारी
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।’’

फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। वह पिछले लगभग एक महीने से बिहार के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं और सांगठनिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।

प्रत्येक विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा उस राज्य में एक चुनाव प्रभारी की नियुक्ति करती है। पिछले विधानसभा चुनाव में अनंत कुमार बिहार के चुनाव प्रभारी थे जबकि भूपेंद्र यादव प्रभारी महासचिव थे। यादव अभी भी पार्टी के महासचिव और बिहार के प्रभारी हैं।