बिस्फी: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। सूबे की बिस्फी विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है, जहां तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। बिस्फी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जहां हरिभूषण ठाकुर पर दांव खेला है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने फैयाज अहमद को मैदान में उतारा है। बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल के फैयाज अहमद ने आसानी से जीत दर्ज की थी।
बिहार की बिस्फी विधानसभा सीट के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं और फिलहाल असली लड़ाई बीजेपी और आरजेडी में ही नजर आ रही है। ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर को अभी तक 22614 वोट मिले हैं और आरजेडी के फैयाज अहमद के खाते में कुल 21125 वोट गिरे हैं।
2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में बिस्फी सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी फैयाज अहमद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के बीच टक्कर थी। उन चुनावों में बिस्फी सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी फैयाज अहमद की जीत हुई थी। फैयाज को 70975 वोट मिले थे और उन्होंने RLSP प्रत्याशी मनोज कुमार यादव को 35325 वोटों से हराया था। मनोज को 2015 के चुनावों में कुल 35650 वोट मिले थे, जबकि NOTA को 1670 वोट गए थे। 2015 के चुनावों में इस सीट पर कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे।