पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं 94 सीटों में हसनपुर विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच में है। जेडीयू ने हसनपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर पिछली बार के विजेता राज कुमार राय को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि राजद ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है।
पिछली बार हसनपुर सीट पर जेडीयू प्रत्याशी राज कुमार राय और BLSP प्रत्याशी विनोद चौधरी के बीच टक्कर थी, भाजपा और जेडीयू ने पिछली बार अलग-अलग चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में जेडीयू शामिल है ऐसे में भाजपा ने इस सीट से अपना प्रत्याशी नहीं दिया है।
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हसनपुर सीट पर जेडीयू प्रत्याशी राज कुमार राय की जीत हुई थी उन्हें 63094 वोट मिले थे और उन्होंने BLSP प्रत्याशी विनोद चौधरी को 29600 वोटों से हराया था जिन्हें 33494 वोट मिले थे। 2015 में इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे। 2015 में इस सीट पर NOTA को 7471 वोट गए थे।