A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार चुनाव: लोक जनशक्ति पार्टी ने 41 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की

बिहार चुनाव: लोक जनशक्ति पार्टी ने 41 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने तीसरे चरण के अपने उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी। इस सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम हैं।

Bihar Polls: LJP releases third list of 41 candidates- India TV Hindi Image Source : PTI Bihar Polls: LJP releases third list of 41 candidates

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने तीसरे चरण के अपने उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी। इस सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम हैं। तीसरे चरण में लोजपा ने भाजपा की एक सीट नरकटियागंज में अपना उम्मीदवार उतारा है, जहां दोनों के बीच दोस्ताना संघर्ष देखने को मिलेगा।

लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने टिकट देते समय पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं पर तो विश्वास जताया ही है, कई जगहों पर भाजपा से बगावत कर पार्टी छोड़ चुके नेताओं को भी टिकट दिया है। लोजपा ने अब्दुल रजाक को महिषी से उम्मीदवार बनाया है। रजाक राजद नेता दिवंगत अब्दुल गफ्फूर के पुत्र हैं।

लोजपा ने सुगौली से विजय प्रसाद गुप्ता, रानीगंज से परमानंद ऋषिदेव, लौकहा से प्रमेाद प्रियदर्शी, निर्मली से गौतम कुमार, नरकटियागंज से नौशाद आलम को प्रत्याशी बनाया है।

इधर, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान बुधवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। चिराग बुधवार से चुनावी दौरा भी प्रारंभ करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि राजग से अलग होकर लोजपा अकेले बिहार में चुनाव लड़ रही है।

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी।