बिहार चुनाव 2020: गया में NDA की पहली चुनावी जनसभा को जेपी नड्डा ने कहा- बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार
गया के गांधी मैदान में एनडीए के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के नौजवानों को रोजगार देना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
बिहार के गया से भारतीय जनता पार्टी ने रविवार (11 अक्टूबर) को विधानसभा चुनाव 2020 के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की। गया के गांधी मैदान में एनडीए के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के नौजवानों को रोजगार देना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। हमारी विकास यात्रा अंत्योदय से शुरू हुई है। उज्ज्वला स्कीम से बहुत लोगों को फायदा मिला है। बिहार के विकास का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि एनडीए के शासन में इसको लेकर नये आयाम लिखे जा रहे है। नड्डा ने कहा, बिहार में एनडीए की सरकार बनेगा और नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाएंगे।
गया में आयोजित एनडीए की पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने गया की पवित्र धरती को नमन करते हुए कहा कि मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है। राजद पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जय प्रकाश नारायण के शिष्य होने के बावजूद कांग्रेस को गले लगाकर चल रहे है।
नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, बिहार के युवाओं को सही दृष्टि लेकर आगे बढ़ना चाहिए। आज से पहले जाति, मजहब के आधार पर कांग्रेस पार्टी राजनीति करती थी। मोदी जी ने इस दौर को बदल दिया है. पिछले पांच सालों में किसानों, शिक्षा, स्किल डेवलपेंट और हेल्थ के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और हम मिलकर सूबे में विकास के कार्यों को जारी रखेंगे।
नड्डा ने जेपी को नमन कर बिहार चुनाव में प्रचार का किया आगाज
बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का नामांकन खत्म होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर रविवार सुबह पटना पहुंचे। जेपी नड्डा आज सुबह करीब 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सीधे पटना जंक्शन से सटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना आए। इसके बाद उन्होंने जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गया के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे। जेपी नड्डा ने यहां पर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर गया के लिए रवाना हो गए।
अगले हफ्ते आएंगे पीएम मोदी
अगले हफ्ते बीजेपी के दूसरे बड़े नेता पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में जनसभाएं करने वाले हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच चुनाव आयोग ने प्रचार अभियान को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे। महामारी के संक्रमण को देखते हुए पहले की तरह बड़े स्तर चुनाव प्रचार और रैलियों की इजाज़त नहीं दी गई है लेकिन कुछ नियमों के साथ रैली, जनसभा और रोड शो किए जा सकते हैं।