Bihar Election: किस विधानसभा सीट पर कब होगी वोटिंग? ये रही हर सीट के चुनाव कार्यक्रम की पूरी डिटेल
बिहार चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल फुक गया है। चुनाव आयोग ने आज प्रेसकॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी। बिहार चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। बिहार चुनाव को कोरोना संकट के बीच सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना की वजह से दुनियाभर में 70 देशों के चुनाव टाले गए हैं। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए चुनाव आयोग इन चुनावों के दौरान खास एहतियात बरत रहा है। बता दें कि इससे पहले चुनाव की तैयारियों के दौरान भी चुनाव आयोग ने बिहार के लिए खास दिशानिर्देश तैयार किए थे।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया है। खास बात है कि कोरोना के कारण इस बार ऑनलाइन नामांकन भी हो सकेंगे, लेकिन उम्मीदवारों को नामांकन का प्रिंटआउट जमा करना होगा। ऑफलाइन नमांकन की सुविधा पहले की तरह उपलब्ध रहेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल के कारण सभी तरह की सावधानियों के साथ बिहार के विधानसभा चुनाव होंगे। सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस प्रकार एक घंटे मतदान की अवधि बढ़ाई गई है। पहले शाम पांच बजे तक मतदान होता था। हालांकि, यह सुविधा नक्सल प्रभावित इलाकों में नहीं होगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा। एक बूथ पर सिर्फ एक हजार मतदाता वोट डालेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सात लाख सैनिटाइजर, छह लाख फेस शील्ड और 46 लाख मास्क का इंतजाम रहेगा।
जानिए किस चरण में किन सीटों पर होगा चुनाव
पहला फेज
- नामांकन जारी होन की तारीख 1 अक्टूबर
- नामांकन भरने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर
- स्कूटनी की तारीख 8 अक्टूबर
- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर
- चुनाव की तारीख 28 अक्टूबर
- कुल सीटें 71
दूसरा फेज
- नामांकन जारी होन की तारीख 9 अक्टूबर
- नामांकन भरने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर
- स्कूटनी की तारीख 17 अक्टूबर
- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर
- चुनाव की तारीख 3 नवंबर
- कुल सीटें 94
तीसरा फेज
- नामांकन जारी होन की तारीख 13 अक्टूबर
- नामांकन भरने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर
- स्कूटनी की तारीख 21 अक्टूबर
- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर
- चुनाव की तारीख 7 नवंबर
- कुल सीटें 78