भभुआ. बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और पहले चरण की 71 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं 71 सीटों में भभुआ विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के बीच में है। भारतीय जनता पार्टी ने भभुआ विधानसभा सीट से रिंकी रानी पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने इसबार भरत बिंद पर दांव खेला है।
पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आनंद भूषण पांडेय ने जदयू के डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह को 7 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी। पिछले चुनाव में यहां भाजपा को 50768 वोट मिले थे, जबकि जदयू को 43024 वोट हासिल हुए थे। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में समीकरण बदले हुए है। जदयू एकबार फिर एनडीए का हिस्सा है, जबकि पिछले चुनाव में जदयू महागठबंधन के साथ थी। ऐसे में यहां तस्वीर काफी बदली हुई है। इसबार इस सीट पर जदयू का प्रत्याशी भाजपा के सामने है, ऐसे में यहां मुकाबला पूरी तरह बदला हुआ नजर आएंगे।