Begusarai Election Result: बेगूसराय में 4554 वोटों से भारतीय जनता पार्टी जीती
Begusarai vidhan sabha Seat Chunav Result: पिछले चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस की अमित भूषण ने जीत दर्ज की थी। महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर उन्हें 83521 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर भाजपा के सुरेंद रहे जिन्हें 66990 वोट मिले।
बेगुसराय. बिहार की बेगुसराय विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला था। इस सीट पर भाजपा ने कुंदन कुमार जबकि कांग्रेस ने अमिता भूषण को चुनाव मैदान में उतारा था। शुरुआती रुझानों में बेगुसराय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़ता बना ली थी, लेकिन एकबार बढ़त बनाने के बाद भाजपा के प्रत्याशी आगे बढ़ते ही चले गए। यहां कांग्रेस की प्रत्याशी को 69663 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार को 74217 वोट मिले।
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक नजर पिछले चुनावों पर
पिछले चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस की अमित भूषण ने जीत दर्ज की थी। महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर उन्हें 83521 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर भाजपा के सुरेंद रहे जिन्हें 66990 वोट मिले। साल 2010 में बेगुसराय में भाजपा को जीत मिली थी, तब भाजपा के सुरेंद्र ने 50602 वोट हासिल कर लोजपा के उपेंद्र को मात दी थी। उपेंद्र 30984 मत हासिल कर पाए थे। इससे पहले लगातार तीन चुनावों साल 2000, फरवरी 2005, अक्टूबर 2005 में बेगुसराय सीट पर भारतीय जनता पार्टी के भोला सिंह ने जीत दर्ज की थी।
- होम
- वीडियो
- Livetv
- चुनाव 2024
- भारत
- विदेश
- मनोरंजन
- खेल
- टेक
- लाइफस्टाइल
- राशिफल
- धर्म
- हेल्थ
- एजुकेशन
- उत्तर प्रदेश
- पैसा
- एक्सप्लेनर
- गैलरी
- English