हैदराबाद: असदुद्दीन ओवैसी के तेलंगाना में उनके घर के बाहर खुशी में आतिशबाजी की गई। बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन के बाद यह खुशी मनाई जा रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''यह हमारे लिए एक महान क्षण है क्योंकि बिहार के लोगों ने हमें इतने वोटों से सम्मानित किया है। हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार में हमारी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं। हमारे द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे।''
ओवैसी ने यह पूछे जाने पर कि क्या AIMIM बिहार में सरकार बनाने के लिए RJD से हाथ मिलाएगा? इसपर उन्होनें कहा, ''बिहार चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। हमारी लड़ाई सीमांचल (बिहार) के विकास के लिए है, जो भारत के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक है।
बिहार विधानसभा चुनावों में अब नतीजों को लेकर बवाल शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को दावा किया है कि महागठबंधन के 119 प्रत्याशी चुनाव जीत चुके थे, लेकिन उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। हालांकि चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी तक 149 सीटों पर ही वोटों की गिनती हो पाई है, जबकि 94 सीटों पर काउंटिंग बाकी है। रात 10 बजे तक एनडीए 123 और महागठबंधन 113 सीटों पर या तो आगे चल रहे थे या उन्होंने जीत दर्ज कर ली थी। 7 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।
चुनाव आयोग में शिकायत करने पहुंचे RJD नेता
राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पार्टियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मतगणना को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से मनोज झा और श्याम रजक चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंचे थे। राष्ट्रीय जनता दल ने एक ट्वीट में कहा, 'ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है। रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है। ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्रमें ऐसी लूट नहीं चलेगी।'