A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 बिहार में ओवैसी की पार्टी ने जीतीं ये 5 सीटें, काफी अच्छा रहा जीत का अंतर

बिहार में ओवैसी की पार्टी ने जीतीं ये 5 सीटें, काफी अच्छा रहा जीत का अंतर

बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को अमौर विधानसभा सीट, बहादुरगंज विधानसभा सीट, बायसी विधानसभा सीट, कोचाधामन विधानसभा सीट और जोकीहाट सीट पर जीत मिली। इन सीटों पर ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशियों को मिला वोट अन्य दलों से काफी ज्यादा था।

Asaduddin Owaisi AIMIM won Amour Bahadurganj Baisi Kochadhaman Jokihat seats in Bihar Election । बिह- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Asaduddin Owaisi's AIMIM won Amour, Bahadurganj, Baisi, Kochadhaman & Jokihat seats in Bihar Election । बिहार में ओवैसी की पार्टी ने जीतीं ये 5 सीटें, काफी अच्छा रहा जीत का अंतर

पटना. बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव में न सिर्फ 5 सीटों पर जीत दर्ज की बल्कि कई सीटों पर अपने वोट प्रतिश्त को भी बढ़ाया है। बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को अमौर विधानसभा सीट, बहादुरगंज विधानसभा सीट, बायसी विधानसभा सीट, कोचाधामन विधानसभा सीट और जोकीहाट सीट पर जीत मिली। इन सीटों पर ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशियों को मिला वोट अन्य दलों से काफी ज्यादा था।

पढ़ें- बिहार की इस सीट पर जला LJP का 'चिराग', सांसे रोक देने वाले मुकाबले में मिली जीत

अमौर विधानसभा सीट पर AIMIM के प्रत्याशी अख्तरुल इमान ने 52 हजार 515 वोटों से जीत दर्ज की। यहां AIMIM को 94,459 वोट मिले, जबकि उनके सामने चुनाव लड़ रहीं जदयू की सबा जफऱ को 41,812 वोट और कांग्रेस पार्टी के अब्दुल जलील मस्तान को 31475 वोट मिले। बहादुरगंज में AIMIM को मोहम्मद अंजार नायमी को 45,215 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई। AIMIM को यहां 85,855 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे VIP के लखन लाल पंडित को  40,494 वोट मिले जबकि कांग्रेस पार्टी के तौसिफ आलम को महज 29,818 वोट नसीब हुए।

पढ़ें- बिहार में NDA की वापसी लेकिन RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी, ये रही पूरी डिटेल

बायसी विधानसभा सीट पर AIMIM के सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने 16 हजार 373 वोटों से अपने निकटम प्रत्याशी को हराया। AIMIM को यहां पर 68,416 वोट मिले, दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के विनोद कुमार को 51,850 वोट मिले जबकि तीसरे नंबर पर रहे राजद के अब्दुस सुभान को महज 37918 वोट नसीब हुए।  कोचाधामन विधानसभा सीट पर AIMIM के मुहम्मद इज्हार असफी 36 हजार 143 वोटों से जीतने में सफल रहे। AIMIM को यहां पर 79,548 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे जदयू के मुजाहिद आलम को 43,476 वोट मिले और राजद के मोहम्मद शाहिद आलम 25,740 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

पढ़ें- Raghopur Chunav Result: तेजस्वी यादव 38,000 मतों से अधिक के अंतर से राघोपुर सीट जीते

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर AIMIM को 7383 वोटों से जीत मिली। यहां AIMIM के शहनवाज ने राजद के सरफराज आलम को हराया।  AIMIM के शहनवाज को मतदाताओं ने 59596 वोट दिए जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजद के सरफराज आलम को 52,213 वोट मिले और भाजपा के रंजीत यादव 48,933 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी को कुल 1.24 फीसदी वोट मिले।