Keoti vidhan sabha chunav result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में केवटी विधानसभा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कड़ी टक्कर के बाद अंत में बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने जीत दर्ज की। बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने 5126 वोटों के अंतर से कड़े मुकाबले में आरजेडी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को शिकस्त दी है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में केवटी विधानसभा सीट पर भाजपा के विजयी प्रत्याशी मुरारी मोहन झा को कुल 76372 (46.75 प्रतिशत) वोट मिले हैं जिसमें 76320 वोट ईवीएम से और 52 वोट पोस्टल बैलट के माध्यम से मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को कुल 71246 (473.61 प्रतिशत) वोट मिले हैं जिसमें 71053 वोट ईवीएम से और 193 वोट पोस्टल के माध्यम से मिले हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में केवटी विधानसभा सीट पर कुल 163361 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 163107 वोट ईवीएम से डाले गए जबकि 254 लोगों ने पोस्टल बैलट से मताधिकार का प्रयोग किया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में केवटी विधानसभा सीट पर 2968 यानि 1.82 प्रतिशत लोगों ने नोटा का बटन दबाया है।
2015 के चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के फराज़ फातमी ने जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP)के प्रत्याशी अशोक कुमार यादव दूसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) प्रत्याशी तीसरे, NRMP उम्मीदवार चौथे तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रत्याशी पांचवें पायदान पर रहा था।
इसबार चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देशों को लागू किया था जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था।