A
Hindi News एजुकेशन योगी सरकार मदरसा बोर्ड के मेधावियों का करेगी सम्मान

योगी सरकार मदरसा बोर्ड के मेधावियों का करेगी सम्मान

योगी सरकार इस बार मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित करेगी। इसके टॉपरों को सरकार एक-एक लाख रुपये और टैबलेट व प्रशस्ति-पत्र प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की तरह पहली बार मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं सरकार सम्मानित करने जा रही है।

<p>Yogi government will honor the meritorious board of...- India TV Hindi Image Source : FILE Yogi government will honor the meritorious board of Madrasa Board

लखनऊ। योगी सरकार इस बार मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित करेगी। इसके टॉपरों को सरकार एक-एक लाख रुपये और टैबलेट व प्रशस्ति-पत्र प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की तरह पहली बार मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं सरकार सम्मानित करने जा रही है। उन्होंने बताया कि आरबी-फारसी में चार डिग्रियां होती हैं। सकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल कक्षा के 10-10 यानी कुल 40 छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये और 1 टैबलेट और प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के गणित, विज्ञान, व कम्प्यूटर के 18 मेधावियों को 50-50 हजार रुपये टैबलेट व प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। कुल मिलाकर 58 लोगों को यह पुरस्कार दिया जाना है। रजिस्ट्रार ने बताया कि इसकी घोषणा मदरसा बोर्ड के परिणाम के समय ही मंत्री ने कर दी थी। शासन ने इसे स्वीकार भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा। यह सरकार की अच्छी शुरुआत है।
 

Latest Education News