A
Hindi News एजुकेशन योगी सरकार ने लिया UP PET के लिए बड़ा फैसला, इस डेट तक बढ़ा स्कोर कार्ड

योगी सरकार ने लिया UP PET के लिए बड़ा फैसला, इस डेट तक बढ़ा स्कोर कार्ड

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले महीने ही 15 और 16 अक्टूबर को PET 2022 की परीक्षा कराई गई थी। हालांकि, यूपीएसएसएससी ने अभी तक इस पीईटी 2022 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। ऐसे में आयोग ने पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता बढ़ाने का जरूरी फैसला लिया है।

Yogi government- India TV Hindi Image Source : PTI यूपी पीईटी 2021 को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला।

यूपीएसएसएससी पीईटी के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है, योगी सरकार ने छात्रों के हित में लिया एक बड़ा फैसला। दरअसल, यूपी पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड योगी सरकार ने 8 जनवरी या जब तक यूपी पीईटी 2022 का रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक के लिए मान्य कर दिया है। सरकार मे पीईटी 2021 की वैलिडिटी बढ़ाकर खास तौर से उन छात्रों को राहत दी है जिनकी वैलिडिटी समाप्त हो रही थी। यानि अब 8 जनवरी तक जो भी यूपीएसएसएसी की भर्ती आएगी उसमें 2021 पीईटी वाले छात्र पूरी तरह से शामिल हो सकते हैं।

छात्र कर रहे थे हंगामा

छात्र सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी समय से हंगामा कर रहे थे। दरअसल, यूपीपीईटी 2021 की वैधता 27 अक्टूबर को ही खत्म हो गई थी। और पीईटी 2022 का रिजल्ट अब तक आया नहीं है, इसी बीच यूपीएसएसएससी ने ग्रुप सी के 1416 पदों पर वैकेंसी निकाल दी। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया, छात्र सवाल करने लगे कि वह इस भर्ती प्रक्रिया में कैसे शामिल होंगे। इसे देखते हुए योगी सरकार ने फैसला लिया कि जब तक यूपी पीईटी 2022 का रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक के लिए यूपी पीईटी 2021 का रिजल्ट मान्य होगा।

 15 और 16 अक्टूबर को कराई गई थी परीक्षा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले महीने ही 15 और 16 अक्टूबर को PET 2022 की परीक्षा कराई गई थी। हालांकि, यूपीएसएसएससी ने अभी तक इस पीईटी 2022 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। ऐसे में आयोग ने पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता बढ़ाने का जरूरी फैसला लिया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि यूपी पीईटी 2022 का रिजल्ट जारी करने को लेकर आयोग जुट गया है और जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर यह जारी हो जाएगा।

Latest Education News