अगर आप भी RRB NTPC भर्ती के लिए आवदेन करने के इच्छुक हैं और परीक्षा में शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। परीक्षा चाहे कोई भी लेकिन निगेटिव मार्किंग को लेकर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न रहता है कि होगी या नहीं। ऐसे ही RRB NTPC भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के मन में यह सवाल होगा ही कि इसमें निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं। तो चलिए इस खबर के जरिए इस जानकारी से अवगत होते हैं।
निगेटिव मार्किंग होगी?
जानकारी दे दें कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। अब सवाल आता है कि कितनी होगी? तो बता दें कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए -1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
शुरू हो चुके आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की तरफ से इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जा चुका है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है जबकि पंजीकरण शुल्क 15 अक्टूबर तक भुगतान किया जा सकता है। उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।
कैसे करें अप्लई
- सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर मांगे गए विवरण जैसे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद लॉगिन क्रेंडेंशियल आपको मिल जाएंगे।
- अब दिए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और सभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें।
- इन उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए पूर्ण आवेदन की एक प्रति सहेजें।
ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?
NTPC में निकली भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? यहां जानें एलिजिबिलिटी
Latest Education News