महाराष्ट्र TET परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी? आज खत्म हो रहे आवेदन
अगर आप महाराष्ट्र TET परीक्षा में शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। इस खबर के जरिए हम जानेंगे कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं।
महाराष्ट्र TET परीक्षा के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (महाराष्ट्र टीईटी 2024) के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 30 सितंबर को बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें। इसके लिए उम्मीदवारों को mahatet.in पर जाना होगा। जानकारी दे दें कि शुल्क भुगतान विंडो भी आज बंद हो जाएगी।
कब होगी परीक्षा?
महाराष्ट्र टीईटी का पहला पेपर 11 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
क्या निगेटिव मार्किंग होगी?
परीक्षा चाहे कोई भी हो लेकिन निगेटिव मार्किंग को लेकर प्रश्न हर उम्मीदवार के मन में होता ही है। ऐसे में आप सभी के मन में महाराष्ट्र TET परीक्षा को लेकर भी ये सवाल आया ही होगा कि इसमें नकारात्मक अंकन होगा या नहीं। तो बता दें कि इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। इस परीक्षा में हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।
कैसे करें अप्लाई?
इच्छुक कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार महाराष्ट्र टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद लॉगिन टैब पर क्लिक करें और फिर 'उम्मीदवार का नया पंजीकरण' चुनें
- फिर अपना लॉगिन विवरण प्राप्त करने के लिए पंजीकरण फ़ॉर्म भरें।
- कैंडिडेट्स अब, अपने अकाउंट्स में लॉगिन करें।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी प्रदान करें।
- फिर अपने दस्तावेज़ अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार हो जाने के बाद, अपना फ़ॉर्म जमा करें।
- आखिरी में एप्लीकेशन का एक प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन शुल्क
पेपर 1 या पेपर 2 (केवल एक पेपर) के लिए, अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹700 है, अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए ₹700, विकलांग उम्मीदवारों (40 प्रतिशत या 40 प्रतिशत से अधिक) के लिए ₹700 और अन्य उम्मीदवारों (वीजेए/डीटीए, एनटी-बी, एनटी-सी, एनटी-डी, एसबीसी, ओबीसी, एसईबीसी, ईडब्ल्यूएस, खुली श्रेणियां) के लिए 1,000 रुपये है।
पेपर 1 और पेपर 2 (दोनों पेपर) दोनों के लिए, एमएचटी सीईटी आवेदन शुल्क हैं-
- अनुसूचित जाति (एससी): ₹900
- अनुसूचित जनजाति (एसटी): ₹900
- विकलांग उम्मीदवारों के लिए (40 प्रतिशत या 40 प्रतिशत से अधिक): ₹900
- अन्य उम्मीदवार (वीजेए/डीटीए, एनटी-बी, एनटी-सी, एनटी-डी, एसबीसी, ओबीसी, एसईबीसी, ईडब्ल्यूएस, खुली श्रेणियां): 1,200 रुपये