A
Hindi News एजुकेशन क्या आज जारी होगा CUET UG 2024 का रिजल्ट? जानें अपडेट

क्या आज जारी होगा CUET UG 2024 का रिजल्ट? जानें अपडेट

जिन उम्मीदवारों ने CUET UG 2024 की परीक्षा दी थी वे सभी अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि NTA आज CUET UG 2024 के परिणाम जारी कर सकता है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

CUET UG 2024 Result: सीयूईटू यूजी परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2024 की घोषणा करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नतीजे आज यानी 22 जुलाई को घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि, परिणाम जारी होने की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। 

परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार लॉगिन पेज, exam.nta.ac.in पर अपने पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरणों का उपयोग करके CUET UG 2024 परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।

CUET UG 2024: कैसे कर सकेंगे चेक 

एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं। 
  • इसके बाद 'CUET UG 2024' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक विंडो दिखाई देगी। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल्स को दर्ज करें और सबमिट करें। 
  • इसके बाद CUET UG 2024 के नतीजे स्क्रीन पर दिखाई देंगे
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए नतीजे डाउनलोड करके एक प्रिंट आउट ले लें। 

इससे पहले, एजेंसी ने 7 जुलाई को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी, और आपत्ति विंडो 9 जुलाई को बंद हो गई थी। उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन और शिकायतों पर, एजेंसी ने 19 जुलाई को 1000 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद, एजेंसी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in पर अंतिम उत्तर कुंजी के साथ CUET UG 2024 परिणाम और स्कोरकार्ड की घोषणा करने की उम्मीद है।

बता दें कि परीक्षा को हाइब्रिड मोड (CBT और पेन और पेपर दोनों) में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 3.48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में एक सरकारी प्राइमरी टीचर को कितनी सैलरी मिलती है?
India Post में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी, 44 हजार से ज्यादा है वैकेंसी
 

 

 

Latest Education News