A
Hindi News एजुकेशन क्यों आखिर इतने कड़े इतंजाम होने के बाद भी पेपर हो जाते हैं लीक, जानें किन राज्यों में कितनी बार पेपर हुए लीक

क्यों आखिर इतने कड़े इतंजाम होने के बाद भी पेपर हो जाते हैं लीक, जानें किन राज्यों में कितनी बार पेपर हुए लीक

पेपर लीक होने से सामाजिक,आर्थिक असर बहुत ज्यादा होता है। जब एक पेपर लीक होता है तो नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं का मनोबल गिर जाता है।

Paper Leak- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पेपर लीक हर राज्य सरकार के लिए चैलेज बन गई है।

देश में आए दिन किसी न किसी राज्य में परीक्षा शुरू होने से पहले पेपरलीक होने की वारदात सामने आ ही जाती है। सरकारें इसे लेकर कड़े इंतजाम करने के बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन वो सबस नकल माफिया के आगे फिकी पड़ जाती है। हमने देश के सात राज्यों पेपर लीक के मामले को लेकर हर पहलू समझने की कोशिश की। हमने 7 राज्यों में गहरी जांच पड़ताल की कि आखिर कैसे ये एग्जाम शुरू होने के पहले की पेपर लीक हो जा रहे हैं। सबसे पहले शुरूआत राजस्थान की, जहां पिछले 10 साल में उन्न्तीस से ज्यादा बार पेपर लीक हो चुका है।

पेपर लीक की समस्या कितनी ज्यादा है इसे हम आपको भारत के सात राज्यों से समझाते है हमने 7 राज्यों की सैंपलिंग की है। इसमें स्कूल-कॉलेज-की बोर्ड परीक्षाओं और सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं के पेपर शामिल हैं।

1. राजस्थान में 10 साल में 29 बार पेपर लीक
2. उत्तर प्रदेश में 10 साल में 12 बार पेपर लीक
3. गुजरात में पिछले 07 सालों में 13 बार पेपर लीक
4. मध्य प्रदेश में पिछले 03 साल में ही 05 बार पेपर लीक
5. बिहार में 02 सालों में 08 बार पेपर लीक
6. हरियाणा में पिछले सिर्फ 2 साल में ही 03 बार पेपर लीक
7. उत्तराखंड में पिछले 10 सालों में 06 बार पेपर लीक

इसे भी पढ़ें-
देश में एग्जाम का पर्चा क्यों लीक हो जाता है? जानें इंडिया टीवी की पड़ताल में पूरा सच
राजनीति के दांवपेंच में निपुण सीएम योगी की एजुकेशन क्वालिफिकेशन नहीं है किसी से कम, जानें क्या है इनकी शिक्षा?

Latest Education News