दिल्ली: नगर निगम चुनाव के बाद दिल्ली मेयर पद को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था। इस सस्पेंस से आज पर्दा हट गया और दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी की मेयर चुनी गई हैं। आप नेता शैली ओबरॉय AAP की पहली मेयर चुनी गई हैं। बता दें कि शैली ओबरॉय साल 2022 में पहली बार पार्षद चुनी गई हैं। दिल्ली में पहला साल महिला मेयर के लिए रिजर्व है। शैली पटेल नगर के वार्ड नंबर 86 से पार्षद का चुनाव फतेह कर MCD में पहुंची हैं। शैली ओबराय एक तेज तर्रार नेता हैं। शैली वार्ड में काफी एक्टिव रहती हैं। आइए जानते हैं दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय की एजुकेशन क्वालिफिकेशन...
आखिर कितनी पढ़ी हैं शैली?
शैली पटेल नगर के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। शैली की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो आप मेयर ने पीएचडी तक पढ़ाई की है। पॉलिटिक्स में आने से पहले शैली डीयू की अस्टिटेंट प्रोफेसर रही हैं। साथ ही शैली इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की लाइफटाइम मेंबर भी हैं। उन्होंने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SoMS), इग्नू से दर्शनशास्त्र (Philosophy) में डॉक्टरेट की पढ़ाई की है। पहली बार पार्षद बनीं शैली ने एमसीडी चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दीपाली कपूर को 269 वोटों के अंतर से हटाया था। एमसीडी चुनाव में शैली को 9987 वोट मिले थे। शैली ओबराय एक युवा नेता है, ये अपने वार्ड में काफी एक्टिव रहती हैं।
इसे भी पढे़ं-
दिल्ली: मेयर चुनाव में AAP की जीत, शैली ओबेरॉय एमसीडी की नयी मेयर निर्वाचित
दिल्ली को आज मिलेगा मेयर ? सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज बुलाई गई है एमसीडी की बैठक
Latest Education News