A
Hindi News एजुकेशन बिहार सीएचओ भर्ती के लिए कौन अप्लाई नहीं कर सकता? जानें क्या है एज लिमिट

बिहार सीएचओ भर्ती के लिए कौन अप्लाई नहीं कर सकता? जानें क्या है एज लिमिट

बिहार सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन पात्र नहीं है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Bihar CHO recruitment: अगर आप भी बिहार सीएचओ भर्ती के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार सीएचओ भर्ती के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस को आज यानी 20 नवंबर 2024 को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द ऐसा कर दें। इसके लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को shs.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

Bihar CHO recruitment: कौन नहीं है एलिजिबल

वे उम्मीदवार जो पहले राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में तैनात और काम कर चुके हैं या वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार में सीएचओ के रूप में काम कर रहे हैं, वे इस भर्ती अभियान के लिए पात्र नहीं हैं।

यदि किसी भी स्तर पर एक उम्मीदवार पहले से ही CHO के रूप में शामिल हो गया है और इस्तीफा दे दिया गया है/छोड़ दिया/छोड़ दिया/समाप्त किया गया है या वर्तमान में CHO के रूप में काम कर रहा है, तो उसकी/उसकी उम्मीदवारी को तुरंत खारिज कर दिया जाएगा और उपयुक्त कानूनी कार्रवाई उस उम्मीदवार के खिलाफ की जाएगी, जैसा कि SHS द्वारा कहा गया है।

Bihar CHO recruitment: क्या है आयु सीमा? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभीव उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, मेक्सिमम एज लिमिट- अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस पुरुष के लिए: 42 वर्ष, अनारक्षित- ईडब्ल्यूएस महिला के लिए: 45 वर्ष, बीसी के लिए, ईबीसी पुरुष और महिला उम्मीदवार: 45 वर्ष, एससी के लिए- एसटी (बिहार अधिवास) पुरुष और महिला उम्मीदवार: 47 वर्ष होनी चाहिए। 

Bihar CHO recruitment: वैकेंसी 

इस भर्ती के जरिए कुल 4,500 पदों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में एक सहायक शिक्षक को कितनी सैलरी मिलती है?

Latest Education News