A
Hindi News एजुकेशन UPSSSC ANM भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? 5 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

UPSSSC ANM भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? 5 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

अगर आप उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। यूपीएसएसएससी की तरफ से 'महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता' के पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया गया है।

 यूपीएसएसएससी ‘महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता’ भर्ती के लिए आवेदन शुरू - India TV Hindi Image Source : FILE यूपीएसएसएससी ‘महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता’ भर्ती के लिए आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ‘महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता’ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2024 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। वहीं, इसके आवेदन फॉर्म बदलाव में 4 दिसंबर तक बदलाव किया जा सकता है।

UPSSSC ANM Recruitment 2024: क्या है पात्रता?

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। इसलिए, केवल वे उम्मीदवार जो UPSSSC PET 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं और जिन्होंने स्कोरकार्ड प्राप्त किए हैं, वे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी।

इसके अलावा उन्हें एक साल, छह महीने या दो साल का एएनएम प्रशिक्षण कोर्स भी पूरा करना होगा।

उत्तर प्रदेश में दो साल की सेवा पूरी कर चुके और एनसीसी ‘बी’ प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में वरीयता दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई 

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवारों अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद PET 2023 क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें।
  • इसके बाद भर्ती परीक्षा का नाम चुनें और फिर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी प्रदान करें और सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण की समीक्षा करें।
  • इसके बाद फ़ॉर्म जमा करें।
  • आखिरी में पुष्टिकरण पृष्ठ को चेक करें और डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति सहेजें।

डायरेक्ट लिंक

आयोग उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा, जिसकी तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।  आयोग ने कहा कि अधिसूचित रिक्तियों की संख्या के 15 गुना उम्मीदवारों को पीईटी 2023 अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

कितने पढ़े लिखे हैं भारत के शिक्षा मंत्री? 

Latest Education News