A
Hindi News एजुकेशन NEET UG Counselling 2024 के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत? देखें दस्तावेजों की पूरी लिस्ट

NEET UG Counselling 2024 के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत? देखें दस्तावेजों की पूरी लिस्ट

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग में छात्र-छात्राओं को कुछ दस्तावेजों की जरूत होगी। काउंसलिंग के दौरान किन-किन डॉक्यूमेट्स की जरूरत होगी, इसके बारे में उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत- India TV Hindi Image Source : FILE नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी मामले पर बीते कल यानी 23 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला दे दिया। न्यायालय ने नीट यूजी परीक्षा फिर से आयोजित नहीं कराने का फैसला दिया। अब इसके बाद छात्रों के मन में नीट यूजी काउंसलिंग(NEET UG Counselling 2024) को लेकर प्रश्न आ रहे होंगे कि कब से शुरू होगी, काउंसलिंग के दौरान किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी? तो चलिए बिना विलंब किए इन सभी सवालों के जवाब को इस खबर के जरिए जानते हैं। 

NEET UG Counselling 2024 की प्रक्रिया आज से शुरू हो सकती है। ऐसे में इस दौरान किन -किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगूी, इसके बारे में उम्मीदवारों को पता होना बेहद आवश्यक है। आप नीचे नीट यूजी काउंसलिंग में यूज होने वाले सभी दस्तावेजों की लिस्ट देख सकते हैं। 

NEET UG Counselling 2024 में कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे?

  • नीट स्कोर कार्ड
  • एमसीसी द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर
  • एनटीए द्वारा जारी नीट 2024 परिणाम/रैंक पत्र
  • एनटीए द्वारा जारी हॉल टिकट
  • डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिके
  • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 10+2 का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10+2 की मार्कशीट
  • 8 पासपोर्ट आकार के फोटो (आवेदन पत्र पर चिपकाए गए समान)
  • पहचान प्रमाण (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)

जानकारी दे दें कि NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में तीन राउंड होंगे, उसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। NEET UG काउंसलिंग 2024 शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा। मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण करने और अपना चयन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा।

अखिल भारतीय कोटे के लिए NEET UG काउंसलिंग 2024 सरकारी कॉलेजों की 15% सीटों और AMU, BHU, JMI, ESIC, AMC पुणे और डीम्ड विश्वविद्यालयों जैसे संस्थानों की सीटों के लिए MCC द्वारा आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?
बजट में रोजगार, एजुकेशन सेक्टर और छात्रों के लिए हुईं ये बड़ी घोषणाएं, प्वाइंट्स में समझें

 

Latest Education News