UGC NET 2024: जिन कैंडिडेट्स ने यूजीसी नेट परीक्षा दी थी, वे सभी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, ऑफिशियल जानकारी इस बात की नहीं है कि रिजल्ट को कब और किस टाइम जारी किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने जरूरी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। एनटीए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर यूजीसी नेट के रिजल्ट के साथ साथ इसके कट ऑफ अंक भी जारी करेगा।
UGC NET 2024: कैसे कर सकेंगे चेक
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम को चेक कर सकेंगे।
- उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद कैंडिडेट्स होम पेज पर, 'UGC-NET Result 2024' वाले लिंकपर क्लिक कर दें।
- इतना करने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे विवरण को फिल करना होगा।
- सभी जानकारी तय जगह पर भर देने के बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- आखिरी में भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करें अपने पास प्रिंटआउट रख लें।
यूजीसी नेट परीक्षा में हर प्रश्न 2 अंक का होता है। इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं कटते हैं। अगर आप कोई सवाल नहीं करते हैं या उसे रिव्यू के लिए छोड़ देते हैं, तो उसके लिए न कोई अंक मिलता है और न ही कटता है। यदि कोई प्रश्न गलत या अस्पष्ट पाया जाता है, तो उस प्रश्न का प्रयास करने वाले सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- PSB SO भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन, क्या है प्रोसेस? जानें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं है एक भी रेलवे स्टेशन, जानें
Latest Education News