CSIR UGC NET 2024: जो कैंडिडेट्स सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ऐसी उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से जल्द ही CSIR NET 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार CSIR की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, इस बात की भी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि नतीजे कब और किस समय जारी किए जाएंगे।
CSIR UGC NET 2024: कैसे चेक कर सकेंगे?
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर 'CSIR UGC NET जुलाई 2024 रिजल्ट' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी और 'सबमिट' पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद CSIR UGC NET 2024 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आखिरी में रिजल्ट को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।
बता दें कि CSIR UGC NET जून 2024 की परीक्षा को 25 से 27 जुलाई तक आयोजित किया गया था। इस परीक्ष को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था, पहली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी र दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक। वहीं, 27 जुलाई के दिन परीक्षा को सुबह की पाली में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी 9 अगस्त को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 11 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया था।
ये भी पढ़ें- हरियाणा का सबसे पढ़ा लिखा जिला कौन सा है?
UP Police कांस्टेबल भर्ती: फिजिकल टेस्ट में क्या क्या होगा? जानें यहां हर एक डिटेल
Latest Education News