NEET UG 2024: जिन कैंडिडेट्स ने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन सभी को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। अब जब NEET UG 2024 के आयोजन में बेहद कम समय बचा है तो ऐसी उम्मीद है कि NTA जल्द ही इसके लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से NEET UG 2024 के लिए आने वाले वीक में एडमिट कार्ड को कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि, ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि एडमिट कार्ड को कब और किस समय जारी किया जाएगा।
NEET UG 2024 परीक्षा के लिए प्रेवश पत्र को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर जाकर NEET UG 2024 एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
NEET UG 2024: एमडिट कार्ड को कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर NEET UG 2024 एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद मांगे गए विवरण को दर्ज करें, जैसे- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ।
- डिटेल डालने के बाद सबमिट करें।
- अब आपके सामने आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा।
- आखिरी में इसे अब डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
जानकारी दे दें कि नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई को होना निर्धारित है। अब जब एग्जाम के आयोजन की तारीख में चंद दिनों का समय बचा है तो ऐसे में संभावना है कि NTA अगले वीक या आने वाले सप्ताह में प्रवेश पत्र को जारी कर दे।
बता दें कि NEET UG 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से पहले ही जारी किया जा चुका है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा शहर सूची को डाउनलोड नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- CUET UG 2024 को लेकर UGC चीफ का आया बयान, जानें क्या कहा
Latest Education News