A
Hindi News एजुकेशन कब जारी होंगे CTET दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड? जानें अपडेट

कब जारी होंगे CTET दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड? जानें अपडेट

CTET दिसंबर 2024 परीक्षा के आयोजन में अब केवल चुनिंदा ही बचे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को अब अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। CBSE की तरफ से जल्द ही CTET 2024 एडमिट कार्ड को जारी किए जाने की उम्मीद है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी  दिसंबर 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी अब अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि CTET दिसंबर 2024 परीक्षा के आयोजन में अब केवल चुनिंदा ही बचे हैं। ऐसे में परीक्षा के लिए CTET 2024 एडमिट कार्ड को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जल्द ही जारी किया जाएगा। हालांकि, इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि एडमिट कार्ड को कब और किस समय जारी किया जाएगा। 

एक बार जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सीटीईटी 2024 दिसंबर परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को होना निर्धारित है। 

कैसै कर सकेंगे चेक व डाउनलोड

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करना होगा। 
  • फिर उम्मीदवार  के सामने एक अलग विंडो खुलेगी और एडमिट कार्ड सामने खुल जाएगाय़ 
  • अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें।  

CTET 2024 परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल हैं और यह दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

एडमिट कार्ड पर डिटेल

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार CTET 2024 एडमिट कार्ड पर निम्नलिखित विवरण देख सकेंगे। किसी भी त्रुटि के मामले में, वे सुधार के लिए संबंधित परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।

  • उम्मीदवार का नाम
  • जन्म तिथि
  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा समय
  • परीक्षा स्थल
  • परीक्षा-दिवस निर्देश

ये भी पढ़ें- UPSC NDA, CDS 2025 का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें हर डिटेल; अप्लाई करने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक

REET 2024 की कब होगी परीक्षा, किस तारीख से शुरू होंगे आवेदन? पढ़ें हर एक डिटेल

Latest Education News