A
Hindi News एजुकेशन ITBP कांस्टेबल भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? जानें यहां कंप्लीट डिटेल

ITBP कांस्टेबल भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? जानें यहां कंप्लीट डिटेल

ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। इस खबर के जरिए हम इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।

ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख - India TV Hindi Image Source : PTI(FILE) ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख

जिन उम्मीदवारों ने ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की तरफ से आज यानी एक अक्टूबर को आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। 

वैकेंसी डिटेल  

जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में कुल 819 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से 697 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 122 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा, मूल डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)/समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) शामिल होगी। उम्मीदवारों की फिटनेस का आकलन करने के लिए चिकित्सा परीक्षा सीएपीएफ और एआर में जीओ और एनजीओ के लिए भर्ती चिकित्सा परीक्षा के लिए समान दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी।

क्या है एलिजिबिलिटी? 

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम आपने इसके लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं। 

  • जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या मैट्रिक पास होना चाहिए। 
  • इसके अलावा, उन्हें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से खाद्य उत्पादन या रसोई में NSQF स्तर 1 पाठ्यक्रम का अध्ययन करना होगा। 
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन पत्र भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, जहाँ उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • फिर आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

 

ये भी पढ़ें- 

रेलवे में एक टेक्नीशियन को कितनी मिलती है सैलरी? 
अक्टूबर में बच्चों की बल्ले-बल्ले, पहली छुट्टी कल, जान लें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल; ये रही लिस्ट

Latest Education News