A
Hindi News एजुकेशन ईस्टर्न रेलवे में निकली ग्रुप सी और डी भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? जानिए क्या है प्रोसस

ईस्टर्न रेलवे में निकली ग्रुप सी और डी भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? जानिए क्या है प्रोसस

अगर आप ईस्टर्न रेलवे में निकली ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इस भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org और rrcrecruit.co.in पर  कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि यह रिक्रूटमेंट खेल कोटे के तहत की जाएगी। 

अब सवाल आता है कि इस भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन, क्या है प्रोसेस? आइए इस प्रश्न के जरिए इस सवाल के जवाब को जानते हैं। 

सिलेक्शन प्रोसेस? 

इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस में 50 अंकों के लिए मानदंडों के मुताबिक मान्यता प्राप्त खेल उपलब्धि का मूल्यांकन, 40 अंकों के लिए खेल कौशल, फिजिकल फिटनेस और ट्रायल के दौरान कोच के अवलोकन और 10 अंकों के लिए शैक्षिक योग्यता शामिल है। रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए ई-कॉल लेटर आरआरसी/ईआर की वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

क्या है आवेदन करने की एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

लेवल – 4 या लेवल – 5: अप्लाई करने वाले उम्मीदवार किसी सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिट/संस्था से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या इसके समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए।
लेवल – 2 या लेवल – 3: अप्लाई करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 12वीं (10+2 चरण) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए। शैक्षिक योग्यता किसी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्था आदि से होनी चाहिए। या मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास और एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा किया हो या सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्था आदि से कक्षा 10वीं पास।
लेवल – 1: अप्लाई करने वाले उम्मीदवार क्लास 10 या इसके समकक्ष परीक्षा पास हों या आईटीआई उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (एनएसी)।

क्या है अप्लाई करने के लिए एज लिमिट? 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और मेक्सिमम एज 25 वर्ष होनी चाहिए। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक* और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों 250 रुपये के रूप में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, बाकी सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। 

ये भी पढ़ें- RBI Assistant की कितनी सैलरी होती है? जानें 

ये हैं देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, एक में भी मिल गया एडमिशन तो बन जाएगी लाइफ

 

Latest Education News