A
Hindi News एजुकेशन BEL में निकली ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? समझें पूरी प्रक्रिया

BEL में निकली ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? समझें पूरी प्रक्रिया

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ट्रेनी और प्रोजक्ट इंडजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आइए जानते हैं कि इस भर्ती का सिलेक्शन क्या है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप नौकरी का तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL में ट्रेनी और प्रोजक्ट इंडजीनियर के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2024 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या उससे पहले अप्लाई कर दें। 

अब सवाल आता है कि इस भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? तो चलिए आज हम इस खबर के जरिए इस जानकारी से अवगत कराते हैं।  

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? 

इस भर्ती में सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में सफलता पानी होगी। लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे उन सभी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बेस पर अंतिम सूची तैयरी की जाएगी। 

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया? 

नीचे बताए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इस भर्ती के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को समझ सकते हैं। 

  • उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक/बीएससी की चार वर्षीय इंजीनियरिंग की कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करेंगे उनके पास 2 साल का एक्सपीरिएंस भी होना चाहिए। जबिक, ट्रेनी इंजीनियर के लिए एक्सपीरिएंस होना आवश्यक नहीं। 
  • ट्रेनी इंजीनियर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष। वहीं, प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों के लिए आयु सीमा 32 वर्ष। एज लिमिट की कैलकुलेशन 1 जून 2024 के आधार पर होगी। 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी को  ट्रेनी इंजीनियर के लिए 177 रुपये और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 400 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें- 

 JEE Main 2025 सेशन 1 के आवेदन में क्या-क्या कर सकेंगे बदलाव, आज खुलेगी करेक्शन विंडो
 

 

Latest Education News