राजस्थान में डिप्टी जेलर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दिया गया है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं या आवेदन कर चुके हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के मन में राजस्थान में डिप्टी जेलर के पे-स्केल और एलिजिबिलिटी को लेकर सवाल आया ही होगा। आज हम आपको इस खबर के जरिए इन सभी सवालों के जवाब देंगे। तो चलिए इन प्रश्नों के उत्तर को जानते हैं।
क्या है एलिजिबिलिटी
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को नीचे बिंदुओं के माध्यम से पढ़ सकते हैं।
- आरपीएससी डिप्टी जेलर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की मिनिमम आयु 18 वर्ष और मेक्सिमम 26 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
- भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- आवेदकों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- पुरुष आवेदकों की ऊंचाई कम से कम 168 सेमी और छाती का माप कम से कम 81 सेमी (86 सेमी फुलाकर) होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए।
- संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
क्या है पे स्केल
राजस्थान में डिप्टी जेलर का पे-स्केल: लेवल-9(ग्रेड पे- 2800/-)
कितने पदों पर है वैकेंसी
राजस्थान में डिप्टी जेलर के कुल 73.पदों पर भर्ती निकली है। इसमें-
- गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 70 वैकेंसी
- अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3 वैकेंसी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका मेहता?
इस राज्य में जिला जज के पदों पर निकली है भर्ती, अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता? जानें
Latest Education News