A
Hindi News एजुकेशन IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा का क्या है एग्जाम पैटर्न? इस तारीख को है परीक्षा; पढ़ें डिटेल

IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा का क्या है एग्जाम पैटर्न? इस तारीख को है परीक्षा; पढ़ें डिटेल

अगर आप भी IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस खबर जरिए हम इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को जानेंगे।

IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा- India TV Hindi Image Source : PEXELS IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा

जो कैंडिडेट्स IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए यह खबर बेहद फायदेमंद साबित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने उम्मीदवारों को इसके एग्जम पैटर्न से अवगत होना बेहद जरूरी है। चलिए इस खबर के जरिए हम IBPS RRB PO मेंस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को जानते हैं। बता दें कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)की तरफ से पहले ही PO मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अधिकारी स्केल- I, अधिकारी स्केल- II, अधिकारी स्केल- III पदों के लिए मुख्य परीक्षा 29 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली है।

एग्जाम पैटर्न 

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी नीचे दिए गए बिंदुओं के जरिए एग्जाम पैटर्न को समझ सकते हैं।  

  • ऑफिसर स्केल I परीक्षा के लिए मेंस एग्जाम की कुल अवधि 120 मिनट की होगी। 
  • इस परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।  
  • इसमें रीजनिंग, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा और मात्रात्मक योग्यता जैसे विषय शामिल होंगे। 
  • परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 200 होंगे। 
  • इस परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी।

कैसे करें चेक व डाउनलोड

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ऑफिसर स्केल I, II, III के लिए IBPS RRB PO मेन्स एडमिट कार्ड 2024 पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए अधिकारियों (स्केल I, II और III) और ग्रुप बी कार्यालय सहायकों (बहुउद्देशीय) के 9,923 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

एक ऐसा राज्य जहां केवल एक रेलवे स्टेशन है, जानें उसका नाम 

Latest Education News