AIIMS CRE 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (CRE) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि परीक्षा 26 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।
AIIMS CRE 2025: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर, एम्स सीआरई 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आपके सामने प्रदर्शित होगा।
इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
आखिरी में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
Admit card Direct link
AIIMS CRE 2025: एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम
परीक्षा 90 मिनट तक चलेगी और इसमें 400 अंकों के 100 MCQ होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे। जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा।
25 MCQ सामान्य ज्ञान तथा कम्प्यूटर की योग्यता एवं ज्ञान से संबंधित होंगे, तथा 75 MCQ संबंधित समूह के डोमेन से संबंधित होंगे।
AIIMS CRE 2025: क्या निगेटिव मार्किंग होगी?
परीक्षा चाहे कोई भी हो लेकिन निगेटिव मार्किंग को लेकर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न रहता है। ऐसे में आपके मन में इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग सवाल आ रहा होगा, तो बता दें कि इसमें निगेटिव मार्किंग है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) होगी।
ये भी पढ़ें- इंडिया पोस्ट में डाक सेवक को कितनी मिलती है सैलरी?
Latest Education News