अगर आप हरियाणा में निकली प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब सवाल आता है कि इस भर्ती के लिए आवदेन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए? इस खबर में आज हम आपको इस जानकारी से ही अवगत कराएंगे।
क्या है अप्लाई करने की योग्यता
चाहे कोई भी परीक्षा हो उसके लिए अप्लाई करने की योग्यता निर्धारित होती ही है। ऐसे में जो इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा में निकली शिक्षक भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं उनके ज़हन में आवेदन करने की योग्यता को लेकर सवाल होना स्वाभाविक है। तो जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए अप्लाई करने की योग्यता को आप नीचे प्वाइंट्स के माध्यम से समझ सकते हैं।
- शैक्षिक योग्यता: कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा; या कम से कम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और NCTE (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम 2002 के अनुसार एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा; या कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.); और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET)/स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र।
- एज लिमिट: उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कितने पदों पर है वैकेंसी
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1,456 पदों को भरा जाएगा। इसमें-
- सामान्य - 607 पद
- एससी - 300 पद
- बीसी - 242 पद
- बीसीबी - 170 पद
- ईडब्ल्यूएस - 71 पद
- ईएसएम जनरल - 50 पद
- ईएसएम एससी - 6 पद
- ईएसएम बीसीए- 5 पद
- ईएसएम बीसीबी - 5 पद
ये भी पढ़ें-
ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, एक में भी मिल गया एडमिशन तो बन जाएगी लाइफ
आखिर अशोक चक्र में 24 तीलियां ही क्यों होती हैं?
Latest Education News