A
Hindi News एजुकेशन SBI PO 2024 भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? जानें एलिजिबिलिटी

SBI PO 2024 भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? जानें एलिजिबिलिटी

SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। आइए इस खबर के जरिए इस भर्ती के लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।

एसबीआई पीओ 2024 भर्ती - India TV Hindi Image Source : FILE एसबीआई पीओ 2024 भर्ती

SBI Job: अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स(PO) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें- 586 नियमित और 14 बैकलॉग रिक्तियां हैं।

क्या है योग्यता? 

  • इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चहिए। जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। यदि उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें यह प्रमाण प्रस्तुत करना होगा कि उन्होंने 30 अप्रैल, 2025 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की है।
  • एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि IDD उत्तीर्ण करने की तिथि 30 अप्रैल, 2025 को या उससे पहले हो।
  • 1 अप्रैल, 2024 को अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि अभ्यर्थियों का जन्म 1 अप्रैल, 2003 के बाद तथा 2 अप्रैल, 1994 (दोनों दिन सम्मिलित) से पहले नहीं हुआ होना चाहिए।
  • संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई?

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवीर आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर पोर्टल खोलें।
  • अब उम्मीदवार ‘एसबीआई से जुड़ें’ के अंतर्गत, ‘वर्तमान रिक्तियां’ अनुभाग खोलें।
  • इसके बाद प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती पृष्ठ पर क्लिक करें और फिर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पंजीकरण के लिए क्लिक करें।
  • फिर लॉगिन विवरण प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब अपने अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद उम्मीदवार दस्तावेज़ अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, अपना फ़ॉर्म जमा करें और बाद में उपयोग के लिए एक प्रति सहेजें।

आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

ये भी पढ़ें- कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये हैं 7 बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स, पढ़ें डिटेल 

Latest Education News