A
Hindi News एजुकेशन MAH MBA CAP 2024 के लिए अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी, शुरू हुए पंजीकरण

MAH MBA CAP 2024 के लिए अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी, शुरू हुए पंजीकरण

MAH MBA CAP 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अप्लाई करने के लिए एलिजिबिलिटी आदि विवरण को उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

MAH MBA CAP 2024: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमबीए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुर कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। CET सेल ने MAH MBA काउंसलिंग शेड्यूल 2024 की भी घोषणा कर दी है। तदनुसार, MAH MBA CAP 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mba2024.mahacet.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

महाराष्ट्र MBA CAP 2024 में ऑनलाइन पंजीकरण, दस्तावेजों की स्कैनिंग और अपलोडिंग, दस्तावेजों का ई-सत्यापन, विकल्प भरना और विकल्पों की पुष्टि, सीट स्वीकृति, सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और संस्थानों को रिपोर्ट करना शामिल है।

क्या है एलिजिबिलिटी 

पात्रता मानदंड के अनुसार, महाराष्ट्र के उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम तीन वर्षीय स्नातक की डिग्री 50% कुल अंकों (आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए और एमएएच एमबीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2024 उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • एमबीए सीईटी
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट)
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (सीएमएटी)
  • जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर द्वारा आयोजित जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (एक्सएटी)
  • एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स द्वारा आयोजित एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (एटीएमए)
  • ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एमएटी)
  • ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका द्वारा आयोजित ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (जीमैट)।

ये भी पढ़ें- IIST Admission 2024: दाखिले के लिए कांउसलिंग शेड्यूल में हुआ बदलाव, पढ़ें परी डिटेल
 

 

Latest Education News