A
Hindi News एजुकेशन CLAT 2025 के लिए आवेदन करने की क्या है एलिजिबिलिटी, आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

CLAT 2025 के लिए आवेदन करने की क्या है एलिजिबिलिटी, आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

CLAT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। ऐसे में अप्लाई करने की क्या योग्यता है, इसके बारे में उम्मीदवार को जानकारी होना बेहद आवश्यक है। उम्मीदवार नीचे खबर में एलिजिबिलिटी संबंधित विवरण को डिटेल्ड में पढ़ सकते हैं।

CLAT 2025 के लिए आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन- India TV Hindi Image Source : FILE CLAT 2025 के लिए आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

CLAT 2025: अगर आप भी CLAT 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज आज यानी 15 जुलाई को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने का आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है, उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर दें। CLAT 2025 की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in है।

क्या है CLAT 2025 के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी 

कैंडिडेट्स नीचे दिए गए CLAT 2025 पात्रता मानदंड पर एक नज़र डाल सकते हैं।

स्नातक कार्यक्रम (पांच वर्षीय एकीकृत कानून की डिग्री) के लिए

उम्मीदवारों को कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी:

  • 45% अंक या इसके समकक्ष ग्रेड
  • अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए 40% अंक या समकक्ष।
  • मार्च, अप्रैल 2025 में योग्यता परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रम (एक वर्षीय एलएलएम डिग्री) के लिए-

उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री या समकक्ष परीक्षा होनी चाहिए:

  • 45% अंक या इसके समकक्ष ग्रेड
  • अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए 40% अंक या समकक्ष।
  • अप्रैल, मई 2025 में योग्यता परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक CLAT 2025 परीक्षा की तारीख 1 दिसंबर 2024 है। CLAT 2025 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में दो घंटे की होगी। 

कितना है आवेदन शुल्क 

CLAT 2025 पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 4,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणियों के उम्मीदवारों को 3,500 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें- इस राज्य के इन 6 जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज; भारी वर्षा की संभावना को लेकर तीन जनपदों में रेड अलर्ट
आखिर स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है? 
 

Latest Education News