अगर आप फोर्स में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 नवंबर है। कैंडिडेट्स इस तारीख तक या इससे पहले आवेदन कर दें।
अब सवाल आता है कि इसके लिए आवेदन करने की आयु सीमा क्या है? आइए इस खबर के जरिए आयु सीमा समेत अन्य जरूरी डिटेल को जानते हैं।
अप्लाई करने की क्या है एज लिमिट?
नीच दिए गए बिंदुओं के जरिए कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए एज लिमिट को समझ सकते हैं।
- सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: 50 वर्ष से कम
- स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: 40 वर्ष से कम
- मेडिकल ऑफिसर: 30 वर्ष से कम
- संबंधित विषयों में अधिक जानाकरी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
वैकैंसी डिटेल
इस रिक्रकूटमें ड्राइव के जरिए कुल 345 पदों को भरा जाएगा। इसमें-
- सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए 5 पद
- स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए 176 पद
- मेडिकल ऑफिसर के लिए 164 पद
क्या है चयन प्रक्रिया?
जिन कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन सही पाए जाएंगे, उन्हें ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जारी किए गए ई एडमिट कार्ड में नामित केंद्रों पर अधिकारियों के एक नामित बोर्ड द्वारा ‘दस्तावेजीकरण और इंटरव्यू’ के लिए तिथि, समय और स्थान का उल्लेख होगा, जिसके बाद पीएसटी और एमईटी होगा।
इंटरव्यू कुल 200 अंकों का होगा और यह अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अध्ययन के क्षेत्र में उनके सामान्य ज्ञान और क्षमता का परीक्षण करने के लिए आयोजित किया जाएगा। साथ ही कैंडिडेट्स के व्यक्तित्व की प्रकृति, बौद्धिक जिज्ञासा, निर्णय संतुलन और मस्तिष्क की सतर्कता, सामाजिक सामंजस्य की क्षमता, चरित्र की अखंडता, पहल और नेतृत्व की क्षमता का भी परीक्षण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र का सबसे कम पढ़ा लिखा जिला कौन सा है? जानें
Latest Education News