A
Hindi News एजुकेशन SIDBI ऑफिसर भर्ती के लिए क्या है एज लिमिट? जानें यहां पूरी चयन प्रक्रिया

SIDBI ऑफिसर भर्ती के लिए क्या है एज लिमिट? जानें यहां पूरी चयन प्रक्रिया

अगर आप SIDBI ऑफिसर भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए इस खबर के जरिए इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की एज लिमिट समेत सभी जरूरी डिटेल को जानते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक, SIDBI ने अधिकारी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू किया जा चुका है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 दिसंबर 2024 है, कैंडिडेट्स इस  तारीख तक अप्लाई कर दें। 

रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में ग्रेड A और ग्रेड B के कुल 72 पदों को भरा जाएगा।

  • सहायक प्रबंधक ग्रेड ‘ए’: 50 पद
  • प्रबंधक ग्रेड ‘बी’: 22 पद

आयु सीमा

ग्रेड ए: पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। (जिन उम्मीदवारों का जन्म 08.11.1994 से पहले और 09.11.2003 के बाद (दोनों दिन सहित) नहीं हुआ है, वे ही आवेदन करने के पात्र हैं)

ग्रेड बी: पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक और 33 वर्ष से कम होनी चाहिए। (जिन उम्मीदवारों का जन्म 08.11.1991 से पहले और 09.11.1999 के बाद [दोनों दिन सहित] नहीं हुआ है, वे ही आवेदन करने के पात्र हैं)

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल हैं, यानी चरण I (ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा जिसमें कुल 200 अंकों के सात (7) खंड वाले एक पेपर शामिल हैं), चरण II (ऑनलाइन परीक्षा जिसमें कुल 200 अंकों के दो पेपर शामिल हैं) और चरण III [100 अंकों का साक्षात्कार, जिसमें पाठ्येतर गतिविधियों (जिला / राज्य / राष्ट्रीय स्तर) में उल्लेखनीय उपलब्धि, सेवा में पुरस्कार / मान्यता आदि के लिए 25% अंक शामिल होंगे, जो दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने के अधीन हैं]।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये है। भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीज़ा/मास्टर कार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 8 नवंबर
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 2 दिसंबर
  • ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि (चरण I): 22 दिसंबर
  • ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि (चरण II): 19 जनवरी, 2025
  • साक्षात्कार का संभावित कार्यक्रम: फरवरी 2025

ये भी पढ़ें- 

उत्तराखंड में निकली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? निकली है इतने पदों पर वैकेंसी

Latest Education News