A
Hindi News एजुकेशन BOM में निकली अपरेंटिस भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? यहां देखें डिटेल

BOM में निकली अपरेंटिस भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? यहां देखें डिटेल

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली अपरेंटिस भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। आइए इस खबर के जरिए इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी जानते हैं।

BOM में निकली अपरेंटिस भर्ती- India TV Hindi Image Source : FILE BOM में निकली अपरेंटिस भर्ती

Bank of Maharashtra Recruitment 2024: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने प्रशिक्षुओं के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आज यानी 14 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक ही अप्लाई कर सकेंगे, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 600 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। 

Bank of Maharashtra Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

नीचे दिए गए प्वाइंट्स के माध्यम से उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी समझ सकते हैं। 

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। प्रशिक्षु को राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना और बोलना) में कुशल होना चाहिए।
  • आयु सीमा: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। 

Bank of Maharashtra Recruitment 2024: कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले प्रशिक्षु एक वर्ष की अवधि के लिए 9000/- रुपये प्रति माह के वजीफे के लिए पात्र हैं।

Bank of Maharashtra Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, bankofmaharashtra.in पर जाएं। 
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं। 
  • फिर मांगी गई सारी प्रदान करके क्रेडेंशियल जेनरेट करें।
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। 
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें। 

ये भी पढ़ें- 

TEA की फुल फॉर्म जानते हैं आप? ज्यादातर को नहीं होगी पता
राजस्थान सफाई कर्मचारी बनने के लिए कितने साल का एक्सपीरिएंस लेटर चाहिए? 23 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

Latest Education News